मधुबनी, जनवरी 11 -- मधुबनी,एसं। ठंड बढ़ने से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं स्वास्थ्य सेवाओं पर भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है। सर्दी,खांसी, बुखार और सांस संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मरीजों का कहना है कि ठंड से जुड़ी बीमारियों के इलाज के लिए वे अस्पताल तो पहुंच रहे हैं, वहां सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरीज के परिजनों ने बताया कि कंबल नाम मात्र का है। इसमें रात गुजारना मुश्किल हो रहा है। परिजनों ने कहा कि अस्पताल प्रशासन से अतिरिक्त कंबल मांगने पर कंबल नहीं दिया जा रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है। अस्पतालों में भी ठंड से पीड़ित मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने की शिकायत...