लखनऊ, जनवरी 25 -- नगर निगम की रिपोर्ट में सामने आया सच लोहिया, लोकबंधु में घूम रहे कुत्ते लखनऊ। प्रमुख संवाददाता राजधानी में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को लेकर लंबे समय से उठ रहे सवालों के बीच अब एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। विभागों की ओर से कराई गई गिनती में यह खुलासा हुआ है कि शहर के अस्पतालों और सरकारी परिसरों में सबसे ज्यादा आवारा कुत्ते घूम रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से नगर निगम को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न सरकारी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी परिसरों में 150 से अधिक कुत्ते पाए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में अकेले 28 आवारा कुत्ते मौजूद पाए गए हैं। वहीं लोकबंधु अस्पताल में सात कुत्तों की मौजूदगी दर्ज की गई है। वीरांगना अवंती बाई महिला अस्पताल परिसर में आठ ...