वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वीडीए प्रशासन ने गुरुवार को शिवपुर जोन के मंसापुर तीन डुप्लेक्स और सामने घाट बस स्टैंड के पास मुरारी चौक में मैक्सवेल सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल को सील कर दिया। जबकि सिगरा में एक होटल मालिका को नोटिस दिया गया। नगवां वार्ड में भवन स्वामी अशोक राय के करमनवीर सुसुवाही में बिना मानचित्र स्वीकृति के निर्माण कराने पर उप्र नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की धाराओं पर सीलिंग की कार्यवाही की गई। वहीं मुरारी चौक में शिवप्रकाश यादव की ओर से एचएफएल में लगभग 1800 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्माण कराने पर मैक्सवेल सुपर मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल को दूसरी बार सील किया गया। इससे पहले पहली मंजिल का निर्माण कराने पर 30 नवंबर 2024 को सील किया गया था। जोनल अधिकारी संजीव कुमार ने यह कार्रवाई की। अवैध निर्माण के ब...