देहरादून, जून 17 -- देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने 15 वर्षीय किशोर के कंधे के अस्थि कैंसर का सफलतापूर्वक उपचार करके उसके हाथ को बचाया। युवक पिछले छह माह से कंधे में दर्द और सूजन की शिकायत लेकर ग्राफिक एरा पहुंचा था। जांच में पता चला तो एक ट्यूमर कंधे की हड्डी से होकर कंधे के जोड़ तक फैल चुका था। ट्यूमर ने नसों एवं रक्त वाहिकाओं को भी घेर रखा था। अत्याधुनिक थ्री-डी प्लानिंग की मदद से ऑपरेशन किया गया। ऑर्थोपेडिक आन्कोसर्जन डा. नरेन्द्र सिंह बुटोला की टीम ने यह ऑपरेशन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...