बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास गुरुवार को दो बाइक की टक्कर में तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी तुंगी गांव निवासी मोनू कुमार, आदित्य कुमार व बाढ़ थाना क्षेत्र के रहिया गांव निवासी विक्की कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेहतर इलाज के लिए तीनों को बिहारशरीफ रेफर किया गया है। इसी तरह, अस्थावां बाईपास में दो चारपहिया वाहनों के बीच टक्कर हो गयी। हादसे में किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...