बिहारशरीफ, दिसम्बर 10 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के जियर गांव स्थित हाई स्कूल में बुधवार को सीआरसी स्तर पर टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मध्य विद्यालय के एचएम रघुनंदन पासवान ने बताया कि निर्णायक मंडल में शिक्षक राजनीति प्रसाद शामिल थे। प्रतियोगिता में अनम अंसारी प्रथम, आरती कुमारी द्वितीय, अनिता चौधरी तीसरे स्थान पर ही। मौके पर हाई स्कूल के एचएम आनंद कुमार, अरुण कुमार, रिंकू कुमारी आदि मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...