बिहारशरीफ, अगस्त 3 -- अस्थावां, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मालती गांव के पास रविवार को करंट से युवक की मौत हो गयी। मृतक तरवन्नी गांव निवासी सत्येन्द्र पासवान का 35 वर्षीय पुत्र संतोष पासवान उर्फ मलक पासवान है। परिजनों ने बताया कि करंट लगने के बाद उसे अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया। पटना ले जाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी चार संतान है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...