बिहारशरीफ, मई 20 -- अस्थावां: बैठक से नदारद रहे 26 बीएलओ कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखेंगी बीडीओ अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड परिसर के सभागार में मंगलवार को बीएलओ के साथ बीडीओ ने महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें कुल 140 बीएलओ में से 26 अनुपस्थित पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में गैर-मौजूदगी पर बीडीओ सीमा कुमारी ने सख्त नाराज़गी जताई। बीडीओ ने बताया कि सभी बीएलओ को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करना है और लंबित सभी कार्यों को पूरा करना है। उन्होंने बीएलओ ऐप के माध्यम से फॉर्म 6, 7 और 8 के निष्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि अनुपस्थित बीएलओ पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जा रहा है। मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी, कृषि बीएओ विनोद रविदास, एमओ विकास सिंह, जीविका बीपीएम अमरीश कुमार जोशी, राजस्व...