बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- पेज 5 अस्थाना में करंट से भैंस की हुई मौत शेखोपुरसराय, एक संवाददाता । प्रखंड की ओनामा पंचायत के अस्थाना गांव में बुधवार को बिजली पोल के अर्थिंग तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। गांव निवासी कालेश्वर पासवान अपनी भैंस को चराने खेत की ओर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में लगे पोल के अर्थिंग तार से अचानक करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आते ही भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। पशुपालक ने बताया कि भैंस उनकी आजीविका का मुख्य साधन थी। मुखिया अभिमन्यु कुमार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया तथा पीड़ित पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है। विभाग के कनीय अभियंता नेसार अहमद ने कहा कि पीड़ित को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...