भभुआ, दिसम्बर 29 -- रामपुर। प्रखंड के बेलांव बजार में अक्सर जाम लग जा रहा है। बाजार में खरीदारी करने आए लोग समय से अपने गांव नहीं पहुंच पा रहे हैं। लग्न के दौरान जब बारातियों व तिलकहरू के वाहन जाम में फंसते हैं, तब वह समय पर कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाते हैं। कभी दुकानदार तो कभी पुलिस आकर वाहनों को सड़क से हटवा कर जाम से मुक्ति दिलाती है। सड़क के दोनों ओर दुकान व गाड़ी लगाने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है। कार्यालय के छज्जा से टूटकर गिर रहा प्लास्टर रामपुर। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यालय के छज्जा का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है, जिससे इसमें काम करनेवाले कर्मी चिंतित रह रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि यह कमरा जर्जर हो गया है। अगर सीमेंट की मोटी परत टूटकर उनके सिर पर गिरती है, तो वह घायल हो सकते हैं। इस कार्यालय में...