बागपत, अप्रैल 24 -- नगर में अस्थाई अतिक्रमण हटवाने को बुधवार को पालिका की टीम बाजार में उतरी। अभियान के तहत सड़क पर सफेद पट्टी से पीछे हाथ ठेली वालों को रहने की नसीहत दी। बाजार से अतिक्रमण को हटाया गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। नगर में सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए पालिका ने रणनीति तैयार की है,जिसके लिए एक टीम तैयार की गई,जो समय-समय पर नगर में अभियान चलाएगी। इस क्रम में बुधवार को ईओ मनोज कुमार रस्तोगी के निर्देश पर पालिका की एक टीम बिनौली रोड स्थित मीरापुर राजवाहे की पटरी पर पहुंची। वहां से लेकर फूंसवाली मस्जिद तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। सड़क रखे सामान को हटवाया तथा दोबारा रखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान हाथ ठेली पर सामान बेचने वालों को सफेद पट्टी से पीछे रहने की नसीयत दी गई। अभियान के दौर...