संतकबीरनगर, अक्टूबर 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बदलता हुआ मौसम अस्थमा रोगियों को बहुत ही परेशान करता है। दम घुटने लगता है और ऐसा लगता है की जान चली जाएगी। अस्थमा के सामान्य लक्षणों में घरघराहट, सांस फूलना, सीने में जकड़न और खांसी आती है। बदलते मौसम के साथ धान के मड़ाई का समय शुरू हो रहा है। इस डस्ट से एलर्जी वाले मरीजों को भी नुकसान होता है। मरीजों को चाहिए कि अपने लाइफ स्टाइल में बदलाव लाएं और जो दवाएं उनकी चल रही हैं उसका नियमित रूप से उपयोग करें। ताकि बीमारी उनके ऊपर हाबी न होने पाए। अस्थमा होने पर मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है। गले में घरघराहट की आवाज आती है और मरीज को सांस लेते समय गले में सीटी जैसी आवाज आनी शुरू हो जाती है। सांस लेने में कठिनाई या हवा की कमी महसूस होता है। सीने में जकड़न बना रहता ह...