सीवान, अक्टूबर 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लोक आस्था के महापर्व छठ की आस्था परवान पर है। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव का छठव्रती अर्घ्य प्रदान करेंगे। वहीं आज छठ महापर्व के दूसरे दिन रविवार को व्रतियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर शाम के समय खरना का प्रसाद ग्रहण किया। सुबह से ही घरों में पवित्रता और भक्ति का माहौल बना रहा। दिनभर व्रतियों ने जल तक ग्रहण नहीं किया और सूर्यास्त के बाद खरना की विधि शुरू की। शाम होते ही व्रती स्नान कर नए वस्त्र धारण किए और स्वच्छ वातावरण में खरना का प्रसाद तैयार किया। खरना के प्रसाद में गूंड़े हुए चावल, गुड़ की खीर और रोटी बनाई गई। व्रती महिलाओं ने पहले सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और फिर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद प्रसाद को परिवारजनों और आस-पड़ोस के लोगों में बांटा गया। खरना के साथ ह...