बदायूं, अक्टूबर 28 -- कछला, संवाददाता। असीम आस्था के महापर्व छठ पर व्रती महिलाओं ने सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि और संसार के कल्याण की कामना की। गंगा किनारे घाट रोशनी से झिलमिला उठे। धरा से लेकर आसमान तक त्योहार की खुशियां रोशनी से दमक उठी तो वहीं आतिशबाजी के साथ लोगों ने पर्व को उत्साह से मनाया। मंगलवार 28 अक्तूबर की भोर में उषा अर्घ्य दिया जाएगा। कछला में भागीरथ गंगा घाट पर पूजन कर मनौतियां मांगी गई। महापर्व पर त्योहारी रौनक ने उत्साह और खुशियां बढ़ा दीं। बेदी स्थलों को पिछले तीन से चार दिनों तक सजाया संवारा जा रहा था। महापर्व छठ पर नई फसल की खेप वाले प्रसाद की टोकरियों को सिर पर रख कर आस्थावान लोग बेदी स्थल तक पहुंचे। इस दौरान गंगा घाट से लेकर घरों तक छठ गीतों से माहौल भक्तिमय रहा। घाट पर मौजूद पूजा समिति के स...