नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। असोला भाटी वन्यजीव अभ्यारण्य में अब ईको फ्रेंडली परिवहन की तैयारी है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने वन्यजीवों की सुरक्षा और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सभी डीजल वाहनों के स्थान पर इलेक्ट्रिक वाहन चलाने के निर्देश दिए हैं। सिरसा ने 60 दिन के भीतर वन विभाग को सभी डीजल वाहनों को ई-वाहनों से बदलने का आदेश दिया है। पर्यावरण मंत्री ने वन विभाग को इस संबंध वन विभाग को विस्तृत अध्ययन करने और इससे संबंधित योजना सात दिन के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है। साथ ही, दिल्ली के वन और संरक्षित क्षेत्रों में सभी गैर-जरूरी, गैर इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रवेश पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश भी जारी किए हैं। यह निर्देश सरकारी व निजी दोनों ही तरह के वाहनों पर लागू होंगे। पर्यावरण मं...