बेगुसराय, अप्रैल 4 -- बीहट। वासंतिक नवरात्र के मौके पर असुरारी स्थित मां जगदंबा स्थान में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वासंतिक नवरात्र के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा अर्चना की गई। पंडित मुकेश झा ने कहा कि मां जगदंबा की आराधना मनवांछित फल, यश, कीर्ति व वैभव को देने वाली है। पंडित विष्णु झा, देवी भक्त दीक्षित संध्या कुमारी ने कहा कि मां दुर्गा का कालरात्रि स्वरूप ऋषि सिद्धी प्रदान करने वाला होता है। वासंतिक नवरात्र के मौके पर असुरारी में दस दिनों का मेला लगता है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...