संतकबीरनगर, जनवरी 6 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भूने चने के दो नमूनों में ऑरामाइन डाई पाए जाने की पुष्टि हुई है। लैब के जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने जिले के दो प्रतिष्ठानों के खिलाफ सीजेएम न्यायालय में मुकदमा दायर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। शासन के निर्देश पर एक माह पूर्व खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने भुना चना पर प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की थी। इस दौरान एसएसएमएम एंटरप्राइजेज खलीलाबाद व राजू गुप्त किराना स्टोर खलीलाबाद से चने का एक-एक सैंपल संग्रहित कर जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया था। लैब की जांच रिपोर्ट में दोनों भुना चना के नमूने असुरक्षित आए हैं। इसमें ऑरामाइन डाई पाया गया है। यह एक सिंथेटिक, चमकदार पीला रंग है जिसका उपयोग कपड़ा, चमड़ा और कागज उद्योग में होता है, लेकिन मिलावट क...