कन्नौज, अगस्त 25 -- यूपी समेत देशभर में वोट चोरी का मुद्दा गर्माया हुआ है। पक्ष-विपक्ष सब एक-दूसरे पर वोटों की धांधली के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने सपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने बकायदा वीडियो जारी कर जानकारी दी। उधर, इसी वीडियो को सपा चीफ अखिलेश यादव ने शेयर कर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब ये हटे नहीं तो घट तो जाएंगे ही। अखिलेश यादव ने असीम अरुण का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "देखना है कि अपनी ही सरकार के कार्यकाल में धांधली का आरोप लगानेवालों को दिल्लीवाले हटाते हैं या लखनऊवाले या 'दो इंजन के बीच मे.' वाली कहावत में इनका पत्ता साफ़ होता है क्योंकि दिल्लीवालों को लग रहा है कि हमारे अधीन आनेवाले आयोग पर 'किसी और के कहने पर' उँगली उठाई जा रही है और लखनऊवालों को लग रहा है कि हमारे प्रशा...