अलीगढ़, नवम्बर 22 -- असामाजिक तत्वों पर रखें नजर अतरौली, संवाददाता। नगर के अतरौली बरला मार्ग स्थित बगीची पर एक नये पुलिस चेक पोस्ट का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित जैन व सीओ राजीव द्विवेदी ने शुभारंभ किया। चौकीदारों होमगार्ड व पुलिस के कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर आदि को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी मुस्तादी के साथ रात्रि में पुलिस टीम और सभी पुलिस कर्मी गश्त करें। हर एक पॉइंट पर पुलिस मुस्तैद रहे। चौकीदारों से कहा कि हर गांव में ग्राम सभा सुरक्षा समिति के साथ असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखें और सभी को बताया कि सब सतर्क रहें। सुरक्षित रहें। हर पल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तैनात है। इस तरह की चेक पोस्ट आगे भी तैयार कराए जाएंगे, जिससे लोगों में सुरक्षा का भाव आए। इस अवसर पर उद्योगपति प्रशांत गुप्ता उर्फ...