गाज़ियाबाद, नवम्बर 25 -- गाजियाबाद, संवाददाता। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। ये टीम गश्त कर असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। अब सर्दियों की शुरुआत होते ही सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। इसके लिए क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाई गई है। इसमें आरपीएफ और जीआरपी के जवान शामिल है। आरपीएफ के इंस्पेक्टर चेतन प्रकाश ने बताया कि क्यूआरटी टीम में एक दरोगा के साथ तीन जवान शामिल हैं। ये टीम हर स्थिति पर तत्काल कार्रवाई और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है। टीम सुबह और शाम बाद लगातार पूरे स्टेशन परिसर का गश्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर निगरानी रख रही है। क्यूआरटी प्लेटफार्म, स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार, प्रतीक्षालय पर भी कड़ी निगरानी रखे ...