मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमप्रसंग से नाराज परिजनों व असामाजिक तत्वों की भीड़ ने युवक व उसकी प्रेमिका की जमकर पिटाई की। मॉब लिंचिंग के दौरान दोनों को रस्सी से पेड में बांधकर व सड़क पर घसीटकर पिटाई की गई। बाद में सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने पहुंचकर घायल युवक व किशोरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि 8 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाएगा। इधर, मामले में पीड़ित युवक के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इसमें 37 नामजद व 15 अज्ञात को आरोपित किया गया है। कहा है कि ...