भागलपुर, जुलाई 5 -- थाना क्षेत्र के सुंदरपुर में गुरुवार की रात मुहर्रम के केलाकट्टी को लेकर जुलूस निकाला गया था। जुलूस में कुछ शरारती तत्वों द्वारा बिजली खंभे पर लगे बजरंगबली के झंडे को खींच लिया गया। जिससे ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जताई। ग्रामीणों ने तत्काल पीरपैंती थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की विस्तृत जानकारी ली। एक समाजदेवी द्वारा अज्ञात के खिलाफ पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...