आरा, नवम्बर 15 -- शाहपुर। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव में शनिवार की दोपहर असामाजिक तत्वों द्वारा ब्रह्म बाबा के समीप खड़ी एक कार में आग लगा दी गई। उसमें कर पूरी तरह जल गयी है। कार अशोक राय के किसी दोस्त की बतायी जा रही है। इस संबंध में वाहन संचालक सरना गांव निवासी अशोक राय की ओर से अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है।आवेदन में बताया है कि अशोक राय चुनाव संचालक के रूप में कार्य करते थे। चुनाव के लिए वह अपने मित्र प्रदीप कुमार श्रीवास्तव से गाडी चुनाव कार्य के लिए लिया था। शनिवार को सरना शाहपुर रोड पर सुचित ब्रह्म बाबा के समीप कार खड़ी की थी। अचानक लोगों द्वारा सूचना दी गई कि गाडी में आग लगा दी गई है। सूचना मिलने पर वह पहुंचे, तो लोग आग बुझा रहे थे। हालांकि गाडी बुरी तरह से जल गई थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। ...