बगहा, जुलाई 26 -- सिकटा। सिकटा थाना परिसर में शनिवार को महावीरी झंडा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी थानाध्यक्ष शास्त्री मंडल ने की।बैठक में बीडीओ अजीत कुमार रौशन उपस्थित रहे। मौके पर बीडीओ ने कहा कि महावीरी झंडा को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने के साथ-साथ किसी भी तरह का अश्लील गाना या हरकत नहीं करने का सख्त नर्दिेश दिया।वहीं महावीरी झंडा पर लगने वाले मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने की अपील की। प्रभारी थानाध्यक्ष ने सभी लाइसेंस धारियों से एक-एक कर झंडा को लेकर निकाले जाने वाले जुलूस की जानकारी ली। वहीं रुट चाट के अनुसार ही जुलूस निकालने का नर्दिेश दिया।मौके पर एसआई गोविंद साह,मुखिया जहांगीर अंसारी,क्यूम अंसारी,बुन्नीलाल पासवान, संजय सर्राफ,मोती यादव,मधुरेंद्र सर्राफ,बृजबिहारी यादव,अमीन मियां,अकबर मियां,स...