भागलपुर, मई 25 -- बिहपुर विधायक कुमार शैलेन्द्र ने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र लिखकर प्रखंड के बभनगामा पंचायत के रामजानकी ठाकुरबाड़ी स्थित पैक्स गोदाम में असमाजिक तत्वों के जमावड़े की शिकायत की है। नए पैक्स गोदाम में स्थानांतरण करने की मांग की गई है। विधायक ने ग्रामीणों से प्राप्त आवेदन को संलग्न करते हुए कहा है कि बभनगामा पैक्स का नया गोदाम का निर्माण हो चुका है। फिर भी वर्षों पुराने बने गोदाम में संचालित है। मंदिर प्रागंण में असमाजिक तत्वों की बैठक होती है जिससे वहां पूजा के लिए जाने वाली महिलाएं असहज होती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...