चाईबासा, जनवरी 5 -- मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत सोमवार को सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शिवचरण हंसदा की अध्यक्षता में असाध्य रोग समिति की बैठक हुई। बैठक में 6 मरीजो के इलाज के लिए कागजातों की जांच एवं समीक्षा की गई। इसके पश्चात चक्रधरपुर के सिमिदीरी गांव निवासी गुरमनी महाली (47) तथा मंझारी प्रखंड अंतर्गत माझीपड़सा गांव निवासी कोदमा सवैया (49) जो कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, तथा दोनों मरीजों का इलाज 111 सेव लाइफ हॉस्पिटल आदित्यपुर में चल रहा है। दोनों मरीजों के इलाज के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति तथा इसी प्रकार, टोंटो प्रखंड अंतर्गत कोंदुवा गांव निवासी सुखमति हेस्सा (47) जो गोल ब्लैडर की कैंसर से पीड़ित है तथा उनका इलाज आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर रांची में चल रहा है। उनके इलाज हेतु 4.84 लाख रुपए, मंझरी थाना अंतर्गत ...