जहानाबाद, जनवरी 1 -- अरवल, निज संवाददाता। कडाके के ठंड को देखते हैं हुए स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा कंबल वितरण विभिन्न जगहों पर किया जा रहा है। स्वयं सेवी संस्था के कबंल वितरण का शुभारंभ अनुसूचित जाति जनजाति थाना अध्यक्ष जुली कुमारी के द्वारा गुरुवार को बेला बिगहा गांव में किया गया। इस मौके पर अनुसूचित जाति जनजाति थाना अध्यक्ष के द्वारा 75 गरीब दिव्यांग बुजुर्ग महिलाओं के बीच में कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कबंल वितरण का मुख्य उद्देश्य है गरीबों को ठंड से राहत पहुंचाना। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवी संस्था से आग्रह किया गया है कि लगातार गरीबों को बीच में कंबल वितरण करें ताकि ठंड में गरीब परिवार को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो उन्होंने बताया कि आगे भी कंबल वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी ...