गढ़वा, नवम्बर 18 -- गढ़वा। जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन ने मंगलवार को रंका और चिनिया प्रखंड के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया। उसी क्रम में एक असहाय परिवार से भी मुलाकात की गई। उक्त परिवार में बेटा और बहु नहीं हैं। उसे लेकर उनकी नतनी का विवाह का आश्वासन दिया। मौके पर अध्यक्ष संजीव दुबे, प्रियांशु दुबे, कन्हैया चौबे, अतुल धर दुबे, चंदन धर दुबे उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन ऐसे सामाजिक कार्यों में मदद के लिए तैयार है। हर संभव जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...