देवघर, जनवरी 3 -- मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। बीडीओ शशि संदीप सोरेन द्वारा शनिवार को चेतनारी पंचायत पहुंचकर मुखिया सुधीर यादव के साथ मिलकर दर्जनों असहाय और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मौके पर बीडीओ ने कहा इस वर्ष सरकार द्वारा जरूरतमंदों को उन्नत क्वालिटी का कंबल दिया जा रहा है। मुखिया ने कहा कि प्रखंड कार्यालय से कंबल प्राप्त करने के पश्चात उनके द्वारा दर्जनों असहाय और जरूरतमंदों को चिन्हित कर उनलोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। ताकि जरूरतमंदों को ठंड से निजात मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...