चंदौली, जनवरी 11 -- शहाबगंज। क्षेत्र के अमांव गांव में रविवार को एक सराहनीय और प्रेरणादायक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश पाठक ने अपने आवास पर अपने बेटे आशीष पाठक उर्फ अप्पू के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर असहायों में 151 कंबल वितरित किया। प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश पाठक ने कहा कि समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ सुख- दुख साझा करना ही सच्चा उत्सव है। इस दौरान मिथिलेश कुमार, आशीष पाठक, आयुष पाठक, पीयुष पाठक, शिवपूजन पाठक, मुरली, दिनानाथ, पांचू राम, मन्नू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...