कौशाम्बी, जनवरी 6 -- विकास खंड कड़ा के परास गांव में शीत सहायता शिविर का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच आयोजित शिविर में गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई गई। शीत सहायता शिविर के मुख्य अतिथि सीओ सिराथू संतोष कुमार सिंह रहे। कंबल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि गरीबों और असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को आगे आकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए, ताकि ठंड के इस कठिन समय में कोई भी व्यक्ति परेशान न रहे। प्रशासन भी जनहित से जुड़े ऐसे कार्यों के लिए सदैव सहयोग करता है। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य मुंसब अली उस्मानी ने कहा कि गरीबों की मदद करना ही सबसे बड़ा धर्म है। जब समाज के कमजोर वर्ग के चेहरे पर मुस्कान आती है, तभी सेवा का वास्तविक उद्देश्य पूरा होता है। उन्होंने इस तरह...