चंदौली, नवम्बर 15 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के जमुरखा गांव की सीमा से शुरू होकर असवारियां गांव तक जाने वाली सड़क के किनारे कूड़ा कचरा फेंके जाने से ग्रामीणों को आवागमन में असुविधा हो रही है। वहां घूमंतु कुत्तों और पशुओं का डेरा हो जा रहा है। जिससे लोगों को दुर्घटना होने का भय बना रहता है। कुत्ते काटने के लिए बाइक के पीछे दौड़ा ले रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है की इस सड़क से कई गांवों के ग्रामीण हर रोज आते जाते हैं। परंतु कोई इस कूड़ा के निस्तारण पर ध्यान नहीं देता। जिससे कूड़े निकलने वाली बदबू से ग्रामीणों का आना जाना दूभर हो गया है। धानापुर विकास खंड को गाजीपुर जनपद तक ग्रामीण इस सड़क से नित्य आते जाते हैं लेकिन कोई अधिकारी या जिम्मेदार इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे है। धानापुर विकास खंड में सफाई कर्मियों की लंबी फौज ...