नई दिल्ली, जनवरी 30 -- टी20 विश्व कप के 10वें संस्करण के शुरू होने में अब केवल आठ दिन बचे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमेंटेटर संजय माजरेकर का मानना है कि इस टूर्नामेंट को वह महत्व या दर्जा नहीं मिलना चाहिए जो पारंपरिक 50 ओवर के विश्व कप को मिलता है। माजरेकर, जो खुद 1992 और 1996 के वनडे विश्व कप का हिस्सा रह चुके हैं, का तर्क है कि 'क्रिकेट वर्ल्ड कप' कहलाने का हकदार केवल वनडे प्रारूप ही है। उनके अनुसार, टी20 विश्व कप का हर दो साल में आयोजित होना इसकी गरिमा को कम करता है। वनडे विश्व कप चार साल के लंबे अंतराल के बाद आता है, जो इसे खेल का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन बनाता है। यह भी पढ़ें- IND VS NZ: संजू सैमसन या ईशान किशन: पांचवें टी-20I में कौन खेलेगा? कोच का जवाब माजरेकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर अपने विचारों को स्पष्ट ...