जहानाबाद, जुलाई 27 -- अरवल निज संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के असलानपुर में अमृता देवी के साथ जमीन के विवाद में मारपीट की गई है, जिसमें अमृता देवी जख्मी हो गई। जख्मी ने सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद सदर थाने में मारपीट करने वाले लोगों पर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इस मामले में अमृता देवी ने आरोप लगाया है कि चार लोग मिलकर मारपीट किए हैं। सदर थानाध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी ने बताया कि महिला के साथ मारपीट के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन की जांच की जा रही है। जांचों उपरांत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...