लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। सोशल साइट पर असलहों के साथ वीडियो वायरल होने के मामले थम नहीं रहे हैं। रविवार को दो युवकों की असलहों के साथ इंस्टाग्राम एकाउंट पर पोस्ट की गई वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो काकोरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जिसमें दो युवक डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक युवक ने पीली टीशर्ट व ब्लू जींस पहन रखी है। दूसरा युवक शर्ट व ब्लू जींस पहने है। पीली टीशर्ट पहने युवक दोनों हाथों में असलहे लिए हुए दिखाई दे रहा है। वह अपने दूसरे दोस्त को गले लगा कर डांस कर रहा है। वीडियो में, हम यूपी के लौंडे हैं, हम न दबते हैं, न डरते हैं। गाना भी सुनाई दे रहा है। असलहों के साथ दोनों युवकों की वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है। इंस्पेक्टर काकोरी...