श्रावस्ती, जुलाई 15 -- अपराध -आरोपियों के कब्जे से सात असलहे व कारतूस बरामद -मुखबिर की सूचना पर पुलिस व एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार श्रावस्ती, संवाददाता। असलहों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबोचा लिया। चारो आरोपी सोमवार रात असलहों की खरीद फरोख्त के लिए एकत्र हुए थे। आरोपियों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक असलहे व कारतूस बरामद किया गया। एसओजी टीम प्रभारी नितिन यादव व इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पाण्डेय सोमवार रात एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ इकौना के कंजड़वा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति नरायनपुर खड़ंजा मार्ग पर स्थित पुलिया के पास मौजूद हैं जो अवैध असलहों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम मौ...