प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन स्थित जीआरपी थाने का गुरुवार को लखनऊ मंडल के सीओ अमित कुमार सिंह निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने असलहों का रखरखाव देखा। जीआरपी एसओ सुमित कुमार के साथ कंप्यूटर उपकरण सहित अन्य बरामद वस्तुओं के अभिलेखों की जांच की। यात्रियों की सुरक्षा के विषय पर उन्होंने जंक्शन से लेकर ट्रेन के कोच के भीतर अलग-अलग तरीके से संदिग्धों पर नजर रखकर कार्रवाई करने का तरीका बताया। यात्रियों के साथ अपराधिक घटनाओं में फरार चल रहे शातिर अपराधियों की धर पकड़ करने व समय पर मुकदमे की विवेचना करने की नसीहत दी। लगभग एक घंटे तक थाने का निरीक्षण करने के बाद वह लखनऊ चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...