प्रयागराज, अगस्त 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिविल लाइंस पुलिस ने रविवार को दो शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो देशी तमंचे, दो कारतूस, एक सोने की चेन, 50 हजार रुपये नकद और बाइक बरामद हुई है। विजिलेंस टीम की मुख्य आरक्षी और एक व्यवसायी से चेन छिनैती के मामले में दोनों बदमाश वांछित थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, 21 जुलाई की रात स्टैनली रोड निवासी व्यवसायी विनय केसरवानी अपने बेटे को प्रयागराज जंक्शन छोड़कर घर लौट रहे थे। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर के पास विनय के गले से सोने की चेन छीनकर बाइक सवार दो बदमाश फरार हो गए थे। वहीं विजिलेंस की मुख्य आरक्षी अनिता देवी के साथ 22 जनवरी को राम मनोहर लोहिया मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने चेक छिनैती की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर म...