बदायूं, सितम्बर 28 -- एक युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ रील बनाई और धमकी भरे अंदाज में कहा आने वाला समय हमारा होगा। मामला थाना क्षेत्र के गांव मचलई गांव का है। यहां के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक आईडी से स्टोरी पोस्ट की। वीडियो में आरोपी हाथ में अवैध असलहा लहराते हुए गली में घूमता नजर आ रहा है। इसी दौरान वह कहता है अगला टारगेट कौन है और आने वाला समय हमारा होगा यह स्टोरी वायरल होते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।मामले में थानाध्यक्ष मानबहादुर सिंह ने बताया कि अभी तक उनके पास इस तरह का कोई वीडियो आधिकारिक रूप से नहीं पहुंचा है। वीडियो आते ही मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...