सुल्तानपुर, जून 1 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों से कुल तीन नवयुवकों का असलहे के साथ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक युवक की तस्वीर असलहों के साथ वायरल हुई है। जबकि दो अन्य युवकों का फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है। इन वीडियो और तस्वीरों के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि दोनों ही मामलों को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने पुष्टि की कि इन मामलों की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...