कौशाम्बी, सितम्बर 4 -- मंझनपुर, संवाददाता असलहे के दम पर अलीपुरजीता गांव के समीप वाहन को रोककर मारपीट करने वालों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सैनी कोतवाली के परास निवासी शफीउर्रहमान ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि वह 30 अगस्त को परिवार के साथ एक मिट्टी में शामिल होने के लिए लेहदरी गांव गया था। रात करीब आठ बजे वह लौट रहा था, अलीपुरजीता गांव के समीप उसको गांव के ही मोहसिन उर्फ मोनू व उसके सगे भाई अब्दुल फहद उस्मानी और मो.अमीन ने असलहा दिखाकर रोक लिया था। इसके बाद असलहा सटाकर मारापीटा था। धमकी दी थी कि उसकी बहन ने जो केस दर्ज करा रखा है, उसको वापस लो, नहीं तो जान से मार दिया जाएगा। पीड़ित का आरोप था कि मामले की तहरीर सैनी पुलिस को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर...