चंदौली, अगस्त 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता जिले में शांति सुरक्षा बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय गगन राज सिंह के नेतृत्व में कालीमहल चौराहे के पास संदग्धि व्यक्ति और वाहन की चेकिंग की गई। इस दौरान मुखविर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति एक अवैध असलहे और एक कारतूस के साथ जीटीआर ब्रिज के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां पहले से मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिसकर्मियों ने घेरकर पकड़ लिया। उसकी पहचान रोहित मौर्या निवासी भटौरा थाना विंध्याचल, जिला मिर्जापुर के रुप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध असलहा और एक कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उ...