गौरीगंज, दिसम्बर 14 -- अमेठी। स्थानीय कस्बे में स्थित एक दुकान पर काम कर रहे एक युवक को दबंग लोगों द्वारा गाली देने व असलहा लेकर दौड़ाने का मामला सामने आया है। कटरा हुलासी निवासी सुमित कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह शनिवार को कस्बे में स्थित महाकाल इंटरप्राइजेज दुकान पर बैठा हुआ था। तभी पड़ोसी गांव के दो लोग अपने साथियों के साथ आए और उसे गालियां देते हुए मारने के लिए असलहा लेकर दौड़ा लिया। किसी तरह भागकर उसने जान बचाई। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह ने बताया कि रामनगर निवासी रंजीत गुप्ता, मुराई का पुरवा मजरे जंगलरामनगर निवासी चन्द्रशेखर व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...