गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। कविनगर थानाक्षेत्र में एक व्यापारी को असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। विजयनगर थानाक्षेत्र के सर्वोदय नगर निवासी रमेश कुमार का कहना है कि डासना क्षेत्र में उनका बाइक का शोरूम हैं। आरोप है कि कंपनी के नियमों के विरुद्ध कंपनी के ही मैनेजर कृष्ण कुमार ने उनके कार्यक्षेत्र में अपना निजी बाइक शोरूम खोल लिया। इस संबंध में उन्होंने ई-मेल के माध्यम से कंपनी के उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी, जिसके बाद कंपनी ने कृष्ण कुमार के खिलाफ जांच बैठा दी। इसी रंजिश के चलते कृष्ण कुमार उनसे दुश्मनी मानने लगा। रमेश कुमार के मुताबिक 12 दिसंबर की दोपहर कर...