समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- रोसड़ा। रोसड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के करियन से असलहा के साथ तीन नाबालिग को उठाया है। इन नाबालिग के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व एक बाइक बरामद किया है। इस संबंध में एसएचओ इंस्पेक्टर लालबाबू कुमार ने बताया कि धराये नाबालिगों में एक थाना क्षेत्र के एरौत का रहनेवाला है, जबकि दूसरा कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर व तीसरा खानपुर क्षेत्र के करुआ का रहनेवाला है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह पुलिस टीम करियन क्षेत्र में छापेमारी को पहुंची थी। इस दरम्यान करियन गांव के स्थित निर्माणाधीन एनएच 532 ई के समीप एक बाइक पर सवार तीन लड़के तेज रफ्तार में भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस टीम ने खदेड़कर दबोच लिया। तालाशी के क्रम में इन तीनों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस व द...