बुलंदशहर, जून 15 -- आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान की ओर से घंटी बाजाओ अभियान के तहत नालों की सफाई को लेकर मुहिम चलाई थी। लगातार नालों की सफाई को लेकर खबरें प्रकाशित की गईं, जिसका असर हुआ कि अब नालों की बरसात से पहले सफाई की जाएगी। इसके लिए नगर पालिका की ओर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल ने नाले की सफाई का वार्ड 34 में निरीक्षण किया। गौरतलब है कि बरसात का मौसम करीब आ रहा है। ऐसे में शहर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नाले-नालियों की सफाई होना बेहद आवश्यक होता है। इसलिए बरसात से पहले ही शासन-प्रशासन की ओर से नगर निकायों को नाले-नालियों की सफाई के आदेश जारी किए गए थे। हिन्दुस्तान अखबार की ओर से भी निरंतर नालों की सफाई को लेकर खबरें प्रकाशित हुईं। जिसके चलते अब नगर पालिका की ओर से नालों की स...