लखनऊ, अक्टूबर 14 -- फोटो- -क्रासिंग के पास पीडब्ल्यूडी ने कराया पैच वर्क -एशियन बाजार की सड़क पर पैच वर्क बाकी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। खरगापुर की मुख्य सड़क पर हुए गड्ढों में कुछ स्थानों पर पीडब्ल्यूडी ने पैच वर्क करा दिया है। इसमें प्रमुख रूप से क्रासिंग के पास 30 से 40 गड्ढों का पैच वर्क प्रमुख है। खरगापुर की लगभग दो किमी लंबी सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी थी। कई स्थानों पर तो गड्ढे इतने बड़े थे कि उसमें फंस कर दोपहिया वाहन गिरने से कइयों के घुटने और पैर छिल गए थे तो ई रिक्शा पलटने से किसी का पैर टूटा था। इस गड्ढायुक्त सड़क पर लगातार होते हादसों के बावजूद पीडब्ल्यूडी यहां पैच वर्क नहीं करवा रहा था। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 13 अक्तूबर के अंक में 'खरगापुर की सड़क पर गिर कर कई के पैर टूटे तो किसी के घुटने छिले' शीर्षक से खबर का प्...