पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया-जलालगढ़, हिटी।पूर्णिया पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने ट्रक पर रखे रेफ्रिजरेटर आकार के कन्टेनर से कुल 7392 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। शराब असम से पूर्णिया-अररिया के रास्ते दरभंगा जा रही थी। जिसे जलालगढ़ थाना क्षेत्र के झाजी चौक पर एनएच 27 से पकड़ा गया है। एसपी स्वीटी सहरावत ने सोमवार शाम प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मामले में ट्रक चालक एवं उपचालक को गिरफ्तार किया गया है। उनकी पहचान यूपी के हापुड़ वासी मो राशिद एवं मो दानिश के रूप में की गई है। कन्टेनर में अलग- अलग ब्रांड की शराब लोड थी। धराए आरापियों ने बताया है कि शराब असम में पैक की गई थी, इसे दरभंगा में डिलेवरी देने की बात बताई गयी। परन्तु फाइनल लोकेशन की जानकारी नहीं दी गयी है। इन्होंने एक व्यक्ति का नाम बताया है, जिसने इन्हें डिल...