मुरादाबाद, सितम्बर 10 -- मुरादाबाद। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी शताब्दी दिवस मनाया जा रहा है। इसमें शहीदी दिवस को समर्पित शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर के तत्वावधान में एक नगर कीर्तन 21 अगस्त को असम स्थित धोबड़ी साहिब से आरंभ हुआ। यह काशीपुर, बिलासपुर और रामपुर होते हुए मुरादाबाद पहुंचा। जहां इसका जोरदार स्वागत किया गया। इसमें शामिल सदस्यों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस नगर कीर्तन का रात्रि विश्राम गढ़मुक्तेश्वर पर होना है। इसीलिए सभी को नगर कीर्तन के साथ विदाई दी गई। स्वागत करने वालों में डेरा कार सेवा बाबा बचन सिंह सहित सभी गुरुद्वारा कमेटियों के सदस्य शामिल रहे। मुरादाबाद की समूह संगत भी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...