भभुआ, जुलाई 18 -- (पेज चार) भभुआ। नुआंव के महरथा गांव में भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में असम राइफल के जवान सहित तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में जवान अशोक कुमार यादव, उसके भाई जय प्रकाश यादव, बुल्लू यादव, राजू यादव शामिल हैं। जवान अशोक की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वह छुट्टी में आया है। शेष का इलाज यहीं चल रहा है। फोटो- 18 जुलाई भभुआ- 13 कैप्शन- मारपीट की घटना के बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में घायल जवान का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी। बैठक में विश्वकर्मा योजना का उठाएंगे मुद्दा भगवानपुर। प्रखंड के मनरेगा भवन के सभा कक्ष में शनिवार को होने वाली प्रखंड 20 सूत्री की दूसरी बैठक में क्षेत्र के करीब 100 प्रशिक्षित बेरोजगारों को अब तक ऋण नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया जाएगा। यह...